उत्तर प्रदेश के गोंडा में रोडवेज बस के चपेट में आने से स्कूटी सवार स्टाफ नर्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के देर शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के श्रीलाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के पास रोडवेज बस के चपेट में आने से स्कूटी सवार ANM की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इटियाथोक में तैनात थी स्टॉफ नर्स: बताया जाता है कि स्टाफ नर्स प्रियंका पांडे पत्नी कुलदीप इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के सेखुई गांव में ANM के पद पर तैनात थी।
ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि देर शाम हो जाने के कारण स्कूटी सवार स्टॉप नर्स तेज गति से जा रही थी। lbs चौराहे के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करने लगी। इस दौरान वह अचानक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस के चपेट में आ गई। जिससे स्कूटी सवार एएनएम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी ANM: बताया जाता है कि करीबी के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए इटियाथोक से स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी, इसी दौरान हादसे की शिकार हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम: हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, रोते बिलखते हुए परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। वही हादसे की जानकारी से स्वास्थ्य महकमे शोक की लहर दौड़ गई।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि रोडवेज बस को ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी सवार महिला बस के चपेट में आ गई, जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हैं। शव को कब्जे में ले कर पंचायत नामा के उपरांत अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ