Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दूल्हे की शादी रुकवाने केरल से आई प्रेमिका, बवाल के बाद दूल्हे को बनाया बंधक, बैरंग लौटी बारात



उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निकाह कबूल होने से पहले केरल से दूल्हे की प्रेमिका आ गई, जिसने बारात में जमकर हंगामा काटा। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलाई गई। लड़की वालों ने दूल्हे को बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया। मौके पर निकाह का कार्यक्रम रोक दिया गया। 

 


मामला सहारनपुर जिले के थाना रगड़गंज अंतर्गत गागलहेड़ी से जुड़ा हुआ है, बिहारीगढ़ से दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था जहां प्रेमिका ने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। यह बात जब दुल्हन के परिवार वालों को मिली तब जमकर विवाद हुआ। दुल्हन के घर वालों ने तथ्यों को छुपा कर दूसरा विवाह करने का आरोप लगाते हुए दूल्हे को बंधक बना लिया। 


सात वर्षों का रिश्ता: दरअसल दूल्हा कामकाज के सिलसिले में केरल में रहता था, प्रेमिका का आरोप है कि, इस दौरान दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ सात वर्षों से रिलेशनशिप में था। बात जग जाहिर होने के बाद दूल्हे ने भी प्रेमिका से संबंधों को स्वीकार कर लिया जिससे हंगामा में और उबाल आ गया। 


दूल्हे को बनाया बंधक: मामला इतना बढ़ गया कि तू तू मैं मैं के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर देर तक चलता रहा, इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना दिया। कहा कि पुलिस के आने पर ही मामले का निस्तारण होगा।



जमकर हुआ नोंकझोंक: मामले की पुष्टि होते ही दुल्हन पक्ष, प्रेमिका और दूल्हा पक्ष में जमकर नोंकझोंक होने लगा, मामले को बढ़ता देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों पक्षों को समझा बूझाकर शांत करवाया।



पुलिस के सामने कबूला प्यार: मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दूल्हे ने प्रेमिका के साथ अपने संबंधों को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह 7 वर्षों से केरल में प्रेमिका के साथ था, लेकिन उन दोनों का रिश्ता वहीं पर खत्म हो गया था। इसके बाद वह निकाह करने जा रहा था। 


बिन निकाह लौटी बारात: पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हो गया,लेकिन बिना निकाह किए बारात बैरंग लौट गई। 



बोले एसपी: मामले में नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना रगड़गंज क्षेत्र के बिहारीगढ से कस्बा गागलहेड़ी मे बारात लेकर पहुँचे युवक की शादी केरल से आयी एक युवती के द्वारा तथ्य छिपाकर शादी करने का आरोप लगाया गया है। लड़की पक्ष ने शादी रोक दी है, किसी पक्ष से कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है,मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे