बांग्लादेश में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण -विधायक सोनू झा
डेस्क: बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों व हिंदुओं पर हो रहे हिंसा के विरोध में पूरे देश विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बांग्लादेश में साधु संतों व हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर पूरे देश में रोष है। विधायक सोनू झा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां की सरकार को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।
हिंदु धर्म स्थलों को तोड़ने व हिंदू परिवारों पर अत्याचार करने वालों पर वहां की सरकार कार्यवाही करे। बांग्लादेश सरकार को उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। सोनू झा ने कहा बांग्लादेश की सरकार मूकदर्शक बनकर इन आतंकवादियों को प्रश्रय दे रही है।
विधायक सोनू झा ने कहा कि मामले में भारत सरकार को कड़े रूप अपनाना चाहिए ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लग सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ