गोंडा। जनपद गोंडा के थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह गणेशपुर ऊंट घाट पुल के पास जंगल के भीतर कुंडनियां गांव में खड़ंजे के बगल एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस तत्काल कार्यवाही करने के साथ थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव की पहचान कराने की कोशिश की तो काफी प्रयास के बाद मृतका के शव का पहचान नहीं हो सका।वहीं घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष वजीरगंज अभय प्रताप सिंह ने बताया कि एक अज्ञात अधेड़ महिला का शव उम्र करीब 45 वर्ष थाना क्षेत्र के गणेशपुर ऊंट घाट पुल के पास जंगल के भीतर खड़ंजे के बगल पाया गया है।महिला के शरीर पर क्रीम रंग का काल धारीदार सलवार सूट व मेहरून रंग की पैजामी दिख रही है।तथा गले में पीली धातु की एक बाली भी है।महिला की हुलिया को सार्वजनिक करते हुए क्षेत्र के कई लोगों से पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक महिला के शव का पहचान नहीं हो सका है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तथा घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।
गोंडा से पं बागीश तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ