झोपड़ी में लगी आग,बेघर हुआ परिवार
संवाददाता - कमलेश
खमरिया-खीरी: खमरिया में स्थित एक गरीब परिवार की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते पूरी गृहस्थी जलाकर राख बना दिया जिसके चलते परिवार बेघर हो गया। जानकारी पाकर हल्का लेखपाल ने जल्द ही सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का अस्वासन दिया है।
कस्बा खमरिया निवासी शोभावती पत्नी स्वर्गीय केशव उर्फ किशोरी के घर मे बीती रात लगी अज्ञात कारणों से आग में पूरी गृहस्थी जलकर राख का ढेर बन गई। जिसको देख पीड़ित परिवार कुछ ही क्षणों में बेघर हो गया। बेघर हुए परिवार ने ग्रामीणों की सहायता से हल्का लेखपाल को सूचना दी। जहां से उन्हें फ़िलहाल जल्द ही सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का अस्वासन मिला है। इन बाबत पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके पास इस झोपड़ी के सिवाय कुछ भी नही है। अगर जल्द सरकारी सहायता न मिली तो उन्हें सर्द रातें खुले आसमान के नीचे ही गुजारनी पड़ेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ