अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती राम शंकर भारतीय इण्टर कालेज मथुरा बाजार में धूमधाम के साथ मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने स्वर्गीय अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी बाजपेई के सहयोगी रहे इण्टर कालेज के पूर्व प्रबन्धक शिव प्रसाद द्विवेदी को अंगवस्त्र प्रदान कर लोगो को सम्मानित किया । मुख्य अतिथि श्रावस्ती पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जैसा नेता ना तो भारत में हुआ है और ना ही होगा। क्योंकि उन्होंने कभी भी पक्ष और विपक्ष की राजनीति ना करते हुए, हमेशा जनता हित की राजनीति की। उन्होने कहा कि अटल जी राजनीति के अजात शत्रु थे। उनके बताए रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्यमंत्री हनुमंत सिंह ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री का नाता बलरामपुर से वर्षों पुराना रहा है। उन्होंने अपने समय में विकास के साथ देश की चिंता की जिससे भारत देश तरक्की की ओर बढ़ता रहा। विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिये। उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके कविताओं को दोहराया। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ से सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। इण्टर कालेज प्रांगण में बने अटल जी के प्रतिमा पर लोगों ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।समारोह में अटल जी के सहयोगी शिव प्रसाद द्विवेदी को आये हुए अतिथियों ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर पालिका चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू व इण्टर कॉलेज प्रबंधक अतुल कुमार द्विवेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम संचालन संजय कुमार शुक्ल ने किया है। इस मौके पर अंजली मिश्र, अनूप कुमार द्विवेदी, शिव प्रसाद द्विवेदी, बुद्धि सागर अवस्थी, राजेश साहू, शिव प्रसाद, गोविंद पाठक, बुद्धि सागर यादव, विपुल कुमार मिश्र, अरविंद अवस्थी, अमरनाथ शुक्ल सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ