अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर बेलहा मोड़ के पास सरिया लदी हई ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया ।
7 दिसंबर को तुलसीपुर से सरिया लोड कर ट्रैक्टर ट्राली अयोध्या के लिए जा रही थी । राष्ट्रीय राज मार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर बेलहा के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे गहरी खाई में पलट गई । ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 मजदूर सरिया के नीचे दब गए, जिनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर घायल हो गया । मृतक की पहचान देवरी मांझी निवासी वैशाली बिहार तथा घायल ड्राइवर मोहन मांझी पुत्र राज कुमार मांझी निवासी वैशाली बिहार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है । स्थानीय लोगो की सहायता से नीचे दबे मजदूरों को पुलिस ने बाहर निकाला और घायल को जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचवाया, जहां पर इलाज चल रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ