अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान इंडो नेपाल बार्डर पर जानकारी हासिल की ।
9 दिसंबर को 09 दिसम्बर, 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर के कक्षा-7, 9 एवं 12 तक के छात्र-छात्राओं को ‘‘शैक्षिक भ्रमण‘‘ हेतु नेपाल बार्डर एवं जरवा के नजदीक के जंगलों में ले जाया गया जहां पर बच्चों ने पहाड़ी क्षेत्रों तथा बहुत से पेड़ पौधों का नजारा देखा तथा इसी क्रम में बच्चे आनंद मार्ग जूनियर हाईस्कूल जरवा में भी गये। आनंद मार्ग जूनियर हाईस्कूल जरवा विद्यालय में योगासन तथा खेल कूद में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। आनंद मार्ग संस्थान जरवा के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन संस्थान के महासचिव आचार्य रागानुगानंद अवधूत के सानिध्य में प्रारंभ किया गया। शिविर में उपस्थित आंगतुको को आध्यात्मिक जीवन के महत्व एवं योग के सकरात्मक प्रभावों से परिचित कराया गया। जनपद बलरामपुर के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रों ने योगाभ्यास के माध्यम से उत्कृश्ट जीवन शैली अपनाने के विचारों को समझा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने धू्रमपान से होने वाले शारीरिक नुकसान, सौर मंडल की संरचना के साथ चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी की गतियों, शुक्ल पक्ष, कृश्ण पक्ष तथा पूर्णिमा एवं अमावस्या को विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से सीखा एवं समझा । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि शैक्षिक भ्रमण का अर्थ होता है कि छात्र-छात्राओं को खुले वातावरण में शिक्षा के प्रति एक अनुभूति जागृत होना, जिससे वे भारत की विभिन्नता जैसे-विज्ञान, इतिहास और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकें। इस शैक्षिक भ्रमण के अन्तर्गत नये-नये स्थानों को देखना, और ऐतिहासिक, वैज्ञानिक एवं सामाजिक विषयों के बारें में विभिन्न स्तर से जानकारी प्राप्त करना होता है। भ्रमण द्वारा इतने शैक्षिक लाभ होते है कि सभी का आसानी से वर्णन नही किया जा सकता। अंग्रेंजी के प्रसिद्ध लेखक वेंकन का कहना है कि युवा वर्ग के लिए भ्रमण शिक्षा का अंग है, जबकि बड़े लोगों को इससे अनुभव मिलता है। भ्रमण से हम वह सभी चीजें सीखते है जो पुस्तकों से सीखना कठिन हो जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर के प्राचार्य डॉ0 जेपी पांडेय, पूर्व सांसद चंद्रभाल मणि तिवारी, डॉ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग एमएलके कालेज बलरामपुर एवं आनंद मार्ग संस्थान के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे । अन्त में ‘‘शैक्षिक भ्रमण‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने शैक्षिक भ्रमण से आये हुए छात्र छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी देते हुए भ्रमण के दौरान उनका उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात् समयानुसार वापस विद्यालय पहुँचकर अभिभावकों को बुलाकर उनके पाल्य पाल्यों को वापस घर भेजा गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका हिमांशू त्रिपाठी, खुशबू तिवारी एवं अमित राना उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ