Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी में रक्तदान शिविर



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमा पर तैनात नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा 01 दिसम्बर 2024 को विश्व एड्स दिवस के तत्वाधान में वाहिनी चिकित्सालय (हॉस्पिटल) में संयुक्त जिला चिकित्सालय, रक्तकेंद्र केंद्र बलरामपुर के माध्यम से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।


शिविर में डॉ० भरत कुमार चौधरी (उप कमांडेंट) ने बताया कि वाहिनी चिकित्सालय में कई बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है । उन्होने बताया कि जब कोई व्यक्ति रक्तदान करने आता है तो डॉक्टर द्वारा डोनर के हिमोग्लोबिन, ब्लड यूनिट व ब्लड प्रेशर जैसे सभी चीजों की जांच करते हैं।


उन्होंने रक्तदान के फायदे के बारे में बताया कि रक्तदान करने से शरीर में आयरन का स्तर मेंटेन रहता है, हार्ट अटैक से बचा जा सकता है तथा हेल्दी लीवर रहता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के लिए डोनर की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए, डोनर का वजन 45 किलो से अधिक होना चाहिए एवं पिछला रक्तदान करने के बीच कम से कम 3 महीने का गैप होना चाहिए।


शिविर में नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आमंत्रित बलरामपुर जिला के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, के साथ उनके सहयोगी डॉ. राजकुमार वर्मा, डॉ. आकांक्षा शुक्ला (रक्तकेन्द्र इंचार्ज), अशोक कुमार ( लैब टेक्नीशियन ) हिमांशु तिवारी (काउंसलर) ,अंजली सिंह (स्टाफ नर्स) ,सोनम (लैब टेक्नीशियन), अभिषेक सिंह( लैब टेक्नीशियन) मौजूद रहे। रक्त-दान शिविर में 15 बल के सदस्यों ने रक्त-दान किया । रक्तदान करने वालों में भरत कुमार चौधरी (उप- कमांडेंट) के अलावा अश्वनी कुमार, दीपक कुमार तिवारी, योगेश कुमार, विशाल कुमार, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अब्दुल रहमान, मनीष कुमार, केशव कुमार, चौहान राहुल, दयातब सुरेश, दिलीप कुमार, शिव कुमार तथा सनत कुमार यादव शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे