अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज हॉकी मैदान पर चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी मैच के तीसरे दिन शनिवार को चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए । पहले क्वार्टर-फाइनल मैच में गाजीपुर, दूसरे में नागपुर, तीसरे में आइटीबीपी जालंधर तथा चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में भुसावल रेलवे ने जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली ।
28 दिसम्बर को एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला जनरल सेक्रेटरी एनआरएसए बरोदा हाउस नई दिल्ली बनाम श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय अनुज सिंह काग्रेस जिलाध्यक्ष, जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी सोमेन्द्र विक्रम सिंह व प्रशान्त गुप्ता ने आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय के साथ प्राप्त किया। गाजीपुर की टीम ने नई दिल्ली की टीम को 2-1 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नई दिल्ली के 22 नम्बर गोपी कुमार सोनकर दिया गया।
दूसरा मैच एस के इमरान हॉकी अमरावती महाराष्ट्र बनाम नागपुर एकेडमी नागपुर के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय शेरावाली शुक्ला, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, डॉ कौशल्या गुप्ता, डॉ एम पी तिवारी, पुनीत पहवा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव व मोहम्मद हसन कुरैशी ने आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के साथ प्राप्त किया। नागपुर ने महराष्ट्र को 3-1 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नागपुर के गोलकीपर पीयूष सत्याकर को दिया गया।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच आई टी बी पी जालंधर बनाम स्पोर्ट्स सेंट्रल बोर्ड लखनऊ के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय सदस्य विधान परिषद बहराइच-श्रावस्ती डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला की प्रबन्धक डॉ रेखा शर्मा, केनरा बैंक के संजय शुक्ल ने प्राप्त किया। पहले हाफ तक जालंधर की टीम लखनऊ से 1-0 की बढ़त बनाये हुए थी। दूसरे हाफ में भी एक गोल करके जालंधर की टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली। जालंधर ने लखनऊ को 2-1 से पराजित करके सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जालंधर के जर्सी नम्बर 02 गुरविन्दर सिंह को दिया गया।
चौथा मैच भुसावल रेलवे बॉयज महाराष्ट्र बनाम तमिलनाडु पुलिस तमिलनाडु के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय अपर जिलाधिकारी बलरामपुर प्रदीप कुमार, प्रबंध निदेशक पायनियर पब्लिक स्कूल व स्ववित्तपोषित प्रबंधक प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एम पी तिवारी, निदेशक स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल तुलसीपुर विनोद सिंह कलहंस, पूर्व प्रधानाचार्य बसंत लाल इंटर कॉलेज ओम प्रकाश मिश्र, प्रतिनिधि पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर शाबान अली, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील शुक्ल ने प्राप्त किया। निर्धारित समय की समाप्ति से मात्र कुछ ही सेकंड पूर्व भुसावल रेलवे की टीम ने एक गोल दागकर तमिलनाडु की टीम को 1-0 से पराजित करके सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भुसावल रेलवे के गोलकीपर श्रीराम यादव को दिया गया। 29 दिसंबर को गाजीपुर, नागपुर, जालंधर तथा भुसावल की टीमें सेमीफाइनल मैच खेलेंगी । सेमी फाइनल में विजई होने वाली दो टीमों के बीच 30 दिसंबर को महा मुकाबला होगा । फाइनल मैच में विजई टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 75000 रुपए तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । टूर्नामेंट के दौरान प्रोफेसर पीके सिंह, डॉ सदगुरु प्रकाश, कामर्स के विभाग अध्यक्ष केपी मिश्रा, वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉक्टर मोहम्मद अकमल, डॉक्टर राजन प्रताप सिंह, प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र, डॉक्टर श्रीकृष्ण त्रिपाठी, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ सुनील शुक्ला, डॉ शालिनी सिंह, डॉ शिव महेंद्र सिंह व डॉ राहुल कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं तथा बड़ी संख्यां में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र कुमार चौहान द्वारा किया गया ।
आज होगा सेमीफाइनल मुकाबला
महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 29 दिसम्बर को एम एल के पी जी कॉलेज के हॉकी मैदान पर प्रातः 11 बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में प्रतिभाग करने वाली टीमों में श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर, आई टी बी पी जालंधर, नागपुर एकेडमी नागपुर तथा भुसावल रेलवे बॉयज महाराष्ट्र शामिल हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ