Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...महिलाओं के साथ मिलकर करते थे चोरी



अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर की कोतवाली नगर पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग चोरी की घटनाओं में शामिल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।

12 दिसंबर को बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए अन्तर्राजयीय गैंग का खुलासा किया है। कोतवाली नगर पुलिस ने अलग-अलग चोरी की घटनाओं में शामिल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी सम्पत्ति बरामद की है । अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि 5 दिसंबर 2024 को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर की पीड़िता रानी सोनी पत्नी उमेश कुमार निवासी नई बाजार थाना को0 नगर बलरामपुर द्वारा पर्स से दो अपरिचित महिलाओं ने एक हार, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी समस्त पीली धातू की चुरा लेने के संबंध में थाना को0नगर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । 02 दिसंबर 24 को पीड़िता हुदा हाशिम पत्नी अली अहमद नि0 नई बाजार भिन्गा श्रावस्ती से एक अपरिचित महिला ने वादिनी के चार कंगन, दो हार, चार बुंदा , तीन अंगूठी, दो बाली समस्त पीली धातू की चुरा लेने के संबंध में थाना को0 नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया व दिनांक 22 अप्रैल 24 को पीड़िता डिम्पल सोनी पुत्री सुनील सोनी निवासी मेजर चौराहा थाना को0 नगर बलरामपुर ने पर्स से 6 कंगन, एक सुई धागा (झाला) एवं मंगल सूत्र समस्त पीली धातू को एक अपरिचित महिला द्वारा चुरा लेने के संबंध में थाना को0 नगर पर मुकदमा पंजीकृत कराया था । शहर में हो रहे चोरी की घटनाओं के खुलासा हेतु पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना को0 नगर अन्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं में सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण किया गया । 

पुलिस ने 8 महिलाओं सहित 11 लोगों को किया गिरफ्तार 

थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मुकदमो से सम्बन्धित अभियुक्तों सोनू पुत्र रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 32 वर्ष, अनिल पुत्र रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 29 वर्ष, नरेश पुत्र भूरा नि0 हंसा कालोनी थाना बल्लभगढ़ सदर जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 46 वर्ष एवं सपना पत्नी अनिल नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 24 वर्ष, पूनम पत्नी सोनू नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 21 वर्ष, मुन्नी पत्नी रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 68 वर्ष, बाला पत्नी स्व0 पूरन नि0 करोसीपुर पो0 बलल्भगढ़ थाना धौज जिला बल्लभगढ़ राज्य हरियाणा उम्र 45 वर्ष, सीमा पत्नी नरेश नि0 फतेहपुर बिल्लौज फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, बरसात पत्नी रामवीर नि0 कच्ची बस्ती थाना को0 सीकर राजस्थान उम्र 28 वर्ष, कलौव पुत्री देवी सिंह नि0 आजादनगर थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 20 वर्ष, राजो पत्नी बब्लू नि0 हंसा कालोनी थाना बल्लभगढ़ सदर जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष से मुकदमा अपराध सम्बन्धित 116/24 मे बरामद एक जोड़ा झाला (सुई धागा) पीली धातु, बरामद एक जोड़ी कड़ा ,एक कड़ा सिंगल ,दो लाकेट मय चैन, एक अदद मंगलसूत्र, तीन लाकेट ,चार अंगूठी, तीन जोड़ी कान की बाली, एक मंगलसूत्र, एक हार, एक अँगूठी व थाना तुलसीपुर मे पंजीकृत मुकदमा से सबंध में एक चैन व गोण्डा मिश्रौलिया के पास एक सोनार की दुकान से चुराए गये सामान बरामद होने के फलस्वरूप गिरफ्तारी किया गया।

कैसे करती है महिलाएं चोरी

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि महिला अभियुक्त ई रिक्शा तथा सवारी वाहन में जिसमें आम महिलाएं ज्वैलरी आदि लेकर बैठती हैं अपने साथ मौजूद बच्चों को रुलाकर के महिलाओं का ध्यान भटकाकर उनके पास रखा हुआ सामान निकाल लेती हैं तथा उतरकर यथा शीघ्र अन्य महिलाओं को जो आस पास मौजूद रहती हैं को चोरी का माल पकड़ाकर अपने आप को छिपाते हुए निकल जाती हैं । पुरुष अभियुक्तों द्वारा घूम घूम कर चैन छिनने व महिलाओं को अपने बातों के जाल में फंसाकर उन्हे भ्रमित कर उनसे ज्वैलरी निकलवा लेने का कार्य करते हैं ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में को0 नगर पुलिस टीम में उ0नि0 अविरल शुक्ला चौकी प्रभारी बलुहा, उ0नि0 अजीत कुमार त्रिपाठी, हे0का0 रमाकान्त यादव, का0 अमित रावत, का0 रोहित यादव, का0 अन्नु प्रकाश, का0 शुभम तिवारी, म0 हे0का0 सीमा यादव, म0 का0 कोमल तिवारी, म0 का0 श्वेता सिंह तथा म0का0 सोनाली मौर्या सर्विलांस व स्वाट टीम के उ0नि0 बृजभूषण यादव, हे0 का0 देवेन्द्र कुमार, का0 अखिलेश कुमार एवं का0 श्यामजी शुक्ला शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे