Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सदर विधायक ने शासन को लिखा पत्र




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा सदर क्षेत्र से विधयक पलटू राम ने शासन को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र की आठ प्रमुख सड़कों की वशेष मरम्मत के लिए स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है ।


12 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के अंतर्गत विशेष मरम्मत योजना के अंतर्गत (40 लाख से अधिक लागत) के संपर्क मार्गों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए । विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि जनपद बलरामपुर एक आकांक्षी जनपद है । विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के अंतर्गत बाढ़ आने के कारण व अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त मार्गो का निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन को वित्तीय स्वीकृति हेतु अनुरोध व आगणन प्रेषित किया गया है। मार्गों की स्थित जर्जर होने के कारण आवागमन में आम जनमानस को काफी असुविधा हो रही है। विधायक ने दिन मार्गों के निर्माण हेतु पत्र लिखा है उनमें गैंजहवा संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य, चमरूपुर संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य, श्रीदत्तगंज गुमडी प्रधानमंत्री सड़क पर त्रिलोकपुर पुल से धर्मपुर तक संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य, कपौवा शेरपुर मार्ग से बरगदवा संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य, बरगदवा से निरंजनपुर तक संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य, गोपियापुर सरदारगढ़ मार्ग से रजवापुर संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य, बरईपुर छोटकी सिगाही संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य तथा महदेईया से मुजैहनी संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य शामिल हैं। पत्र में अनुरोध किया गया है कि संबंधित मार्गों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के अंतर्गत विशेष मरम्मत योजना के अंतर्गत (40) लाख से अधिक लागत) प्रारम्भिक आगणन की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे