अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में इग्नू केंद्र के समन्वयक डॉक्टर आलोक शुक्ला ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक के पद पर डॉ अनिल कुमार मिश्र के पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है।
7 दिसंबर को एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर इग्नू के समन्वयक डॉ आलोक शुक्ल ने वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि आपके नेतृत्व में डिजिटल माध्यम से इग्नू की गतिविधियों एवं विद्यार्थी सहायता सेवाओं का विस्तार किया होगा। समन्वयक डॉ शुक्ल ने बताया कि वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिश्र पिछले 32 वर्षों से इग्नू में कार्यरत हैं और देवधर व वाराणसी क्षेत्रीय केंद्रों पर क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ