Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सेंट जेवियर्स स्कूल में विंटर कार्नवल कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मख्यालय स्थित सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को एक्सवर्स वंडरलैंड विंटर कॉर्नवाल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह और उमंग का माहौल दिखाई दिया ।

25 दिसंबर 2024 को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में एक्सवर्स वंडरलैंड विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। इस विंटर कार्निवाल में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी शिरकत की। विंटर कार्निवाल कार्यक्रम का शुभारंभ दिन में 11 बजे बहुत ही भव्यता के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार रहे। विंटर कार्निवाल में मुख्य अतिथि सुयश कुमार ने सर्वप्रथम यीशु की मूर्ति के समक्ष कैंडल जलाई ।


तदुपरांत कार्यक्रम के शुरुआत की औपचारिक घोषणा कार्निवल बेल बजाकर की । इसी क्रम में नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा जिंगल बेल की धुन पर शानदार डांस प्रस्तुत की गई। सेंटा के द्वारा भी लोगों में टॉफी और चॉकलेट्स बांटी गई। एक्सवर्स वंडरलैंड विंटर कार्निवल कार्यक्रम में संजय तोमर और रिजवाना सिद्दीकी के मार्गदर्शन में मंच संचालन की भूमिका वैभवी दुबे,ओंकार शर्मा, वैभव राणा, अभ्युदय, तारूशी राणा ,भाव्या पांडे और आइसना ने सफलतापूर्वक किया। एक्सवर्स वंडरलैंड विंटर कार्निवल कार्यक्रम 10:00 से शाम 3:00 बजे तक आयोजित किया गया । कार्निवल में क्लास 6th के काउंटर पर बच्चों और नंदिनी सिंह, रोशन मदीहा, शालिनी दुबे एवं आकांक्षा मिश्रा के द्वारा बाउलिंग बॉल,बॉल शार्ट, मैच द कलर चलेंगे रेनबो रश गेम बच्चों ने खेले । कार्निवल में क्लास 7th के काउंटर पर बच्चों और रेखा सिंह आकांक्षा चौधरी अनुराधा सिंह और अनुपमा सिंह के द्वारा बर्जर रन, एंग्री बर्ड, कैंडल एंड मैचबॉक्स बैलून पिरामिड खेल बच्चों ने खेले । कार्निवल में क्लास 8th के काउंटर पर बच्चों और डीके दुबे, राजू रुबीना नासिर, एवं इंद्रजीत यादव के द्वारा स्ट्रा स्प्रिंट टिक टोक टो, बिंदी ऑन द पॉइंट,रिंग ऑन ए थिंग खेल बच्चों ने खेला। कार्निवल में क्लास 9th के काउंटर पर बच्चों और दिव्या सोनी,मंजू मिश्रा, वलीसर,अलमास मैम और मोहित सिंह के द्वारा मिस्टी बॉक्सर प्राइस, जुग्गलिंग आर्किटेक्ट,रोलर बॉलर, प्लेन इन द रिंग, बॉटल फ्लिप फ्रेंज़ी खेल बच्चों ने खेला। कार्निवल में क्लास 11th के काउंटर पर बच्चों और अभिषेक सर शिवम कर क मौर्य सर विनीत सर एवं आशीष सर के द्वारा रिमोट कैरम पॉप एंड शॉर्ट चलेंगे मिनी बास्केटबॉल ब्लास्ट द पिरामिड, डार्ट गेम बच्चों ने खेला तथा कार्यवाल में क्लास 12th बच्चों और कंचन मिश्रा मैं के द्वारा हाउजी गेम खिलाया गया। गेम में जीतने वाले बच्चों को आकर्षक उपहार भी दिए गए। फूड काउंटर विंटर कार्निवाल में क्लास 6th के बच्चों द्वारा छोला भटूरा व पुलाव क्लास 7th केबच्चोंद्वारा द्वारा पिज़्ज़ा एवं स्प्रिंग रोल का काउंटर लगाया गया। इसी क्रम में क्लास 8th के बच्चों ने चाइनीस कॉर्नर, क्लास 9th के बच्चों ने समोसा चाय कॉफी और क्लास 11th के बच्चों ने नूडल्स मोमोज इत्यादि के काउंटर्स लगे। जिन पर आने वाले अभिभावकों एवं बच्चों ने व्यंजन को खाकर लुफ्त उठाया। कूपन बंपर प्राइस में कार्निवल कूपंस पर आयोजन समिति ने बंपर प्राइस भी रखा, जिसमें प्रथम पुरस्कार साइकिल, दो द्वितीय पुरस्कार जिसमें रोलर स्कूटर एवं दो तृतीय पुरस्कार रोलर स्केट्स रहें। इसी के साथ-साथ फर्स्ट 50, 75, 100 व 150 कूपन अर्न करने वाले काउंटर्स को भी उपहार वितरित किए गए। अन्य आकर्षण में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों जैसे कोलंबस, जायंट व्हील, मिकी माउस,मैरी गो राउंड कार,मैरी गो राउंड हॉर्स,मैरी गो राउंड पिकॉक, हॉर्स रायडिंग इत्यादि पर बच्चों ने खूब मजे किए। बच्चों ने सेल्फी प्वाइंट, कैरोके ,पॉटरी जैसी गतिविधियों का खूब आनंद लिया इसी के साथ-साथ बच्चों ने टैटू स्टूडियो पर जाकर अपने मनपसंद विभिन्न प्रकार केआकर्षण टैटू बनवाए। बच्चों ने डीजे की धुन पर डांस करते हुए अभिभावकों के साथ खूब मस्ती की। कार्यक्रम में बच्चों ने खेलकूद झूलों एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से खूब आनंद उठाया कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेंट जेवियर्स एवं डिज्नी के सभी टीचर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे