Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पुलिस उप महानिरीक्षक का एक दिवसीय दौरा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के साथ जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित गोष्ठी को संबोधित किया । उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले असामाजिक शरारती तत्वों के विरुद्ध की सख्त वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया । छोटे कास्बों में भी अस्थायी अतिक्रमण को हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया । साथ ही टॉप 10 अपराधियों की नई सूची बनाकर उनके विरुध प्रभावी कार्यवाही के लिए नर्देशित किया । कार्यालय स्तर पर प्रत्येक दिवस जनसुनवाई कर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा के क्रम में होने वाली डीवी पीएसटी परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया व परीक्षा को सकुशल निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया । इण्डो-नेपाल बाॅर्डर पर संदिग्ध गतिविधि व तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग पेट्रोलिंग एवं चेकिंग करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया ।


25 दिसंबर को को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के साथ जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही करने आदि के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बलरामपुर में की गोष्ठी आयोजित किया गया । गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं जैसे- छोटे कास्बों में भी यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु अस्थायी अतिक्रमण को हटवाना व ई-रिक्शा को मुख्य चौराहे से थोड़ी दुर खड़ा करवाने, विवादित मामलों में आक्रामक पक्ष के विरुध निरोधात्मक कार्यवाही करने व पीड़ित पक्ष के विरुध कार्यवाही न करने,थाना मुख्य कार्यात्मक इकाई है जहाँ पर प्राप्त शिकायतों के शत-प्रतिशत समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निष्तारण करने, पुलिस भर्ती एवम् प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के क्रम में होने वाली डीवी पीएसटी परीक्षा को सकुशल निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु किया गया निर्देशित, असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, इण्डो-नेपाल बाॅर्डर पर संदिग्ध गतिविधि तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी व आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इस दौरान सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वाले, भ्रामक व गलत संदेश व सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे