अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू तथा एसएससी ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन प्रणव कुमार सिंह ने एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर चल रहे महाराजा सर बीपी सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच में टूर्नामेंट सचिव महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर आलोक शुक्ला, व डॉक्टर ऋषि रंजन पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । डॉक्टर सिंह इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के आयोजन हेतु आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि बलरामपुर जैसे पिछड़े जनपद में हॉकी की अलख जगाए रखना आसान नहीं है । अध्यक्ष के साथ एसएससी ग्रुप आफ कंपनीज के अध्यक्ष प्रणव कुमार सिंह ने भविष्य में भी टूर्नामेंट आयोजन में हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी के आयोजन से युवा पीढ़ी विशेषकर खेल मे रूची रखने वाले युवा वर्ग को सीखने का मौका मिल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ