Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके पीजी कॉलेज में हॉकी महाकुंभ का शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त प्रथम कुलपति रवि शंकर सिंह ने मसाल खिलाड़ियों को सौंपते हुए किया । इसी के साथ बलरामपुर हॉकी महाकुंभ का शुभारंभ हो गया । पहले दिन खेले गए दो माचो में मेघबरन सिंह करमपुर गाज़ीपुर तथा नागपुर अकैडमी नागपुर की टीम विजई रही ।



26 दिसंबर को पूरे देश मे खेल के क्षेत्र में पहचान दिलाने वाले हॉकी टूर्नामेंट महाकुंभ का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया । मुख्य अतिथि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति रवि शंकर सिंह द्वारा किया गया । टूर्नामेंट सचिव एमएलके महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय आयोजन सचिव वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ला, डॉ ऋषि रंजन पांडे व डॉक्टर साक्षी शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर व बैच लगाकर स्वागत अभिनंदन किया ।


अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य प्रोफेसर पांडे ने बलरामपुर के हॉकी टूर्नामेंट के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा के 1938 में महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने अपने पिता महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह की स्मृति में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन शुरू कराया था । बाद मे 1968 से एमएलके पीजी कॉलेज को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई । तब से लगातार कॉलेज स्थानीय गणमान्य नागरिकों व्यवसायियों तथा विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोगों के सहयोग से सफल आयोजन किया जा रहा है । मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट ने महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर हनुमान जी की मंदिर पर पूजन अर्चन किया ।


आयोजन स्थल पहुंचने से पूर्व रोवर्स रेंजर्स द्वारा अतिथियों की अगवानी की गई । अतिथियों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिलक चंदन और अभिनंदन किया गया । समारोह स्थल पर एनसीसी कैडेटों द्वारा मुख्य अतिथि को गॉड ऑफ आनर दिया गया । टूर्नामेंट सचिव व आयोजन सचिव के साथ मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि टूर्नामेंट अध्यक्ष महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल आर मोहता व संयुक्त सचिव बीके सिंह ने खिलाड़ियों को मसाला प्रदान करने के उपरांत शांति स्वरूप कबूतर उदय तथा हवा में गुब्बारे छोड़कर शांति का संदेश दिया ।


एमएलके पीजी कॉलेज तथा पायनियर पब्लिक स्कूल के छत्र-छात्राओं ने स्वागत गीत के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की, जिसकी खूब सराहना की गई । समारोह में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, भाजपा वरिष्ठ नेता अजय सिंह पिंकू, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव व संजय रस्तोगी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । नेशनल बुक डिपो के निदेशक संजय रस्तोगी द्वारा ही सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया ।


समारोह के दौरान पूर्व गन्ना मंत्री हनुमंत सिंह, 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी, प्रद्युम्न सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह, डॉ अजय सिंह पिंकू, शाबान अली, वनवासी कल्याण आश्रम के विभाग प्रमुख सचिन, एमएलके पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह, प्रोफेसर अरविंद द्विवेदी, प्रोफेसर पीके सिंह, प्रोफेसर एसपी मिश्रा, प्रोफेसर मोहिनुद्दीन अंसारी, प्रोफेसर रेखा विशकर्मा व डॉ अनामिका सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉ श्रीकृष्ण तिवारी व रेंजर्स प्रभारी डॉ वंदना सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान तथा सुनील मिश्रा द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट के पहले दिन का पहला मैच पहला मैच रवि रोशन हॉकी एकेडमी पटना बनाम श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर के मध्य खेला गया । मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि टूर्नामेंट अध्यक्ष महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल आर मोहता, संयुक्त सचिव बीके सिंह, टूर्नामेंट सचिव महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन व डॉक्टर आलोक शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया ।


गाजीपुर की टीम ने पटना की टीम को 02 के मुकाबले 09 गोल से पराजित करके प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। गाजीपुर की टीम ने मैच के शुरुआती मिनट में ही मैदानी गोल दागकर दबाव बनाना शुरू किया जो अंत तक बरकरार रखा। गाजीपुर के नीरज यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


टूर्नामेंट का दूसरा मैच नागपुर एकेडमी नागपुर बनाम नवाब इलेवन बलरामपुर के मध्य खेला गया । दूसरे मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी विनय कुमार मिश्रा, श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा के प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडेय, गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी, डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव, एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह, तथा डॉक्टर राकेश चंद्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया । नागपुर की टीम ने कड़े मुकाबले में बलरामपुर को 2-1 से पराजित किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलरामपुर के शर्ट नम्बर -12 अली रसूल को दिया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे