अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बीते एक माह से मृत्युंजय योगा फाउंडेशन द्वारा स्वस्थ बलरामपुर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बलरामपुर के बच्चो, युवाओं और बुजुर्गों को योग से जोड़कर उनके स्वस्थ को बेहतर बनाना है।
24 दिसंबर को अभियान के तहत मंगलवार को शहर के आईएसजी कॉन्वेंट एकेडमी के बच्चों और शिक्षकों को योग कराया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या खुशबू गुलाटी की अध्यक्षता में मंगलवार को योग व मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग व मेडिटेशन कार्यक्रम के द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होकर स्वस्थ बलरामपुर व विकसित बलरामपुर के निर्माण में योगाचार्य मधु मिश्रा ने मृत्यंजय योगा फाउंडेशन के बैनर तले सभी बच्चों और शिक्षकों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शपथ दिलाया। इस दौरान रेनू भारती, दिव्या, रिंकल, सविता, पुष्पा, सेजल, सुधा, रोहित, हिमांशू शिक्षकों सहित सैकड़ों विद्यार्थीयों ने एक साथ योग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ