अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में शनिवार को विभागीय बैठक का आयोजन कर भाषा लैब, स्पोकन इंग्लिश, फंगसनल ईंगलीश की कक्षाओं के संचालन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।
7 दिसंबर को महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के सभागार मे प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे विभागीय वैठक का आयोजन किया गया । इसमे भाषा लैब , स्पोकन ईंगलिश, फंगसनल इंग्लिश की कक्षाओ तथा वर्क शाप के संचालन सहित अन्य कई विषयों से संबंधित चर्चा की गई । उन्होने कहा कि 5 दिसंबर 24 से भाषा लैब तथा फंगसनल इंग्लिश कक्षाओ का संचालन किया जा रहा है । साथ ही, विभागाध्यक्ष ने आगामी सेमेस्टर मे अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की रूपरेखा प्रस्तुत की गई । विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने अपने सम्बोधन मे भाषा लैब के कुशल संचालन हेतु विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए । उन्होने वर्तमान वैश्वीकरण के युग मे अंग्रेजी तथा कम्प्यूटर के बढते हुए महत्व पर संक्षेप मे जानकारी दी । डाॅ शुक्ल ने कहा कि स्पोकन इंग्लिश भाषा लैब तथा फंगसनल इंग्लिश की कोर्स अवधि तीन महीने की है । उन्होने कहा कि अंग्रेज़ी विभाग द्वारा इन सभी कोर्स के संचालन के लिए गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था की गई है । साथ ही विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने छात्र उपस्थिति अनुशासन एवं अंग्रेजी विषय मे छात्र छात्राओ के नामांकन पर भी विभाग के सभी शिक्षकों से चर्चा की । डाॅ शुक्ल ने कहा कि अंगरेजी विभाग द्वारा नियमित रूप से सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र मे आयोजित विभिन्न के शैक्षणिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने से छात्र छात्राओ के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है तथा महाविद्यालय मे गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण को बनाए रखने मे सहायता मिलती है । विभाग के सभी शिक्षको को विषम सेमेस्टर की कक्षाओ के सफल संचालन तथा विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग हेतु शुभकामनाए दी । कार्यक्रम मे डाॅ बी एल गुप्ता , डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ श्रद्धा सिंह एवं शिवम सिंह उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ