Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आलोक शक्ला को लखनऊ विश्वविद्यालय के एपी सेन ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया ।

जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को माई भारत पोर्टल के माध्यम से प्रथम चरण के छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (एसपीईएल) कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनपदों के एनएसएस नोडल अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों को सम्मानित करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के एपी सेन ऑडिटोरियम हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में एमएलके पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने नोडल अधिकारी के रूप में अपने दो स्वयं सेवकों के साथ सम्मान प्राप्त किया । बताते चलें कि कार्यक्रम में लगभग 65 जनपद ऐसे हैं, जिनके प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र (ऑनलाइन ऑफलाइन) प्राप्त नहीं हो सके हैं। ऐसे जनपदों के नोडल अधिकारियों एवं छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले 02 उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को भौतिक रूप से प्रमाण पत्र वितरण एवं द्वितीय चरण के कार्यक्रम के शुभारम्भ हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम 02 दिसंबर, 2024 को 11:00 से 15:00 बजे तक एपी सेन सभागार, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ मुख्य अतिथि एवं पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इस अवसर पर आशीष गुप्ता पुलिस महानिदेशक रूल एंड मैनुएल्स उत्तर प्रदेश सरकार, देवरंजन वर्मा आईपीएस एसपी डीजीपी हैडक्वाटर्स, मंजू सिंह राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी उच्चतर शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश राज्य, समरदीप सक्सेना रीजनल डायरेक्टर रीजनल डायरेक्टरेट ऑफ़ एनएसएस उत्तर प्रदेश उत्तराखंड भी मौजूद थे । राष्ट्रीय सेवा योजना कि इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह, प्रो0 आर के सिंह, पूर्व नियंता प्रो0 पी के सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व डॉ अनामिका सिंह सहित तमाम प्राध्यापकों तथा शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे