जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर एम्स कान्वेन्ट स्कूल भगवतीगंज में बुधवार को क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस अवसर पर बलरामपुर एम्स कान्वेंट स्कूल में भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया । साथ ही क्रिसमस पेड़ को सजाया गया। क्रिसमस कैंप बनवाया गया। विद्यालय प्रबंधक श्रवण कुमार शुक्ला ने जीसस क्राइट के के विषय में बच्चों को जानकारी दी । प्रधानाचार्य बीके शुक्ला ने त्यौहार के बारे ने बताया ।
उप प्रधानाचार्य बीपी वर्मा ने अपने भाषण में बच्चों को प्रभु ईसा मसीह के बारे जानकारी दी । प्राइमरी अध्यापिका महिमा चौहान के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ । उन्होंने बच्चों को प्रेरित करके ईसा मसीह के व्यक्तित्व पर कला प्रतियोगिता के तहत चित्र बनवाया गया ।
प्राइमरी अध्यापिका महिमा चौहान के नेतृत्व में बच्चों को ईसामसीह के व्यक्तित्व के विषय मे बताया । महिमा चौहान के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने प्रेरित करके क्रिसमस पेड व कला प्रतियोगिता जिसमें इसामसीह के जीवन से संबंधित चित्र को बनवाया । कार्यक्रम में अध्यापिका श्रेया गुप्ता, साक्षी गुप्ता, नेहा सोनकर, संगीता श्रीवास्तवा, रचना शुक्ला, रिमझिम, प्रगति पाल व सविता सिंह के अलावा अन्य कई अध्यापक व अध्यापिकाओं कने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जैनब व द्वितीय स्थान पर अंशिका मौर्या व तृतीय स्थान पर अमूल चतुर्वेदी तथा साजिद संयुक्त रूप से रहे । कार्यक्रम में प्रज्ञा, शिवानी मोदनवाल, आरोही, अंशिका, सुमन, रुही गुप्ता, अंजली गुप्ता, मांसी, प्रियांशु की, आदि बच्चों गुदा मोती, प्रियांशु, समृद्धि, आराध्या, सैकी सहित अन्य कई बच्चों ने हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ