अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को फन ओ मेनिया विंटर कॉर्नवाल के प्रथम चरण शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने की खूब मस्ती की ।
23 दिसंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में फन ओ मेनिया विंटर कार्निवल के प्रथम चरण के अंतर्गत प्राइमरी विंग के कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों का विंटर कार्निवल आयोजित किया गया। सेंट जेवियर्स एवं डिजनी वर्ल्ड के बच्चे इस कार्निवल का हिस्सा रहे। इसी विंटर कार्निवाल के दूसरे चरण में कक्षा तीन से 12 तक के बच्चों का कार्निवल 25 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्यता के साथ किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी, समन्वयक राजेश जयसवाल व समन्वयक आफाक हुसैन के द्वारा फीता काटकर एवं यीशु की मूर्ति के समक्ष कैंडल जलाकर किया गया । विद्यालय समन्वयक रेखा ठाकुर संगीता सरकार एवं सीमा बांका के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया। इसी क्रम में कक्षा तीन के बच्चों द्वारा जिंगल बेल की धुन पर शानदार डांस प्रस्तुत की गई । इसी प्रस्तुति के दौरान सेंटा द्वारा मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। डांस प्रस्तुति के बाद विद्यालय प्राचार्य द्वारा सेंटा बेल बजाकर कार्यक्रम के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका वैभवी दुबे ओंकार शर्मा और वैभव राणा ने किया। फन ओ मेनिया विंटर कार्निवल कार्यक्रम 1:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया जिसके मुख्य आकर्षण बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों जैसे कोलंबस, जायंट व्हील, मैरी गो राउंड कार, मैरी गो राउंड हॉर्स, मैरी गो राउंड पिकॉक, हॉर्स रायडिंग पर बच्चों ने खूब मजे किए। बच्चों ने टैटू स्टूडियो पर जाकर अपने मनपसंद विभिन्न प्रकार के आकर्षण टैटू बनवाए। बच्चों ने कई प्रकार के खेलों जैसे जिंगल बेल टॉस, फीड डी क्लोन,सेंटा हेट टॉस, शार्ट द आर्नामेंट्स, टिक-टाक-टो इत्यादि को खेला और ऐसे में जीतने वाले बच्चों को ना ना प्रकार के आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में बच्चों के लिए एक मैजिक शो का भी आयोजन किया गया जिसे देखकर बच्चों ने खूब मजा किया। बच्चों ने डीजे की धुन पर डांस करते हुए अध्यापिकाओ के साथ खूब मस्ती की । कार्निवल में बच्चों के मजेदार और पसंदीदा जलपान की भी व्यवस्था की गई जिसे खाकर बच्चों ने कार्निवाल का खूब लुफ्त उठाया। कार्निवल के अंतिम चरण में वान फायर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों ने उसके चारों ओर घूम कर गिटार और म्यूजिक का आनंद उठाया और मधुर संगीत पर थिरके। कार्यक्रम में बच्चों ने खेल-कूद, झूलों एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेंट जेवियर्स एवं डिज्नी वर्ल्ड के सभी टीचर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ