अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार अभियान के तहत बच्चों का बलरामपुर चीनी मिल भ्रमण कराया गया।
5 दिसंबर को बच्चों को भ्रमण पर ले जाने वाली बस को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामचंद्र मौर्य एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दो बसों में लगभग 100 बच्चे बलरामपुर चीनी मिल भ्रमण के लिए पहुंचे । चीनी मिल में गन्ना कैसे उतारा जाता है, गन्ने की पेराई कैसे होती है और चीनी बनने के बाद कैसे निकलती है, बोरे में कैसे पैक होती है यह देखा तथा वहां के सिक्योरिटी ऑफिसर, मैनेजर, वेलफेयर ऑफीसर तथा अन्य अधिकारियों ने बच्चों को चीनी बनने के बारे में तथा चीनी मिल के विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया । बच्चों को जलपान तथा लंच कराया गया । टूर जाने वाले सभी बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी नगर राम कुमार द्वारा ट्रैकसूट, कैप, बैग, नोटबुक, पेन वितरित किया गया । ट्रैकसूट पा कर बच्चे काफी खुश दिखाई दिए । नगर क्षेत्र में यह पहली बार ऐसा हुआ है, इससे सभी बच्चे और शिक्षक साथी खुश रहे । इस अवसर पर नगर ए आर पी अरुण कुमार मिश्रा, लेखाकार प्रतीक श्रीवास्तव, शिक्षिका बहने सलमा खान, सरिता वर्मा, रोशन आरा, देवयानी विश्वास, आरती जयसवाल प्राची हनुमान आदि लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ