25 दिसंबर को एमडीके बालिका इंटर कालेज बलरामपुर में सेवा समिति के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती कार्यक्रम अवसर पर महान विभूतियों के चित्रों पर विद्यालय प्रबंधक डॉ इंद्र मोहन पाण्डेय, डॉ कृपाराम त्रिपाठी व प्रधानाचार्या साधना पाण्डेय ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर नमन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति एम एल के पी जी कालेज के पूर्व एसोसिएट्स प्रोफेसर डॉ कृपा राम त्रिपाठी ने दोनों महान विभूतियों के व्यक्तिगत व कृतित्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन मनीषियों ने शिक्षा जगत के लिए अभूतपूर्व कार्य किये हैं ।मालवीय जी ने काशी विश्वविद्यालय का निर्माण कर जहाँ शिक्षा को उच्च मकाम तक पहुचाया तो वहीं अटल जी ने कविता के माध्यम से हिंदी को नई पहचान दी । विद्यालय प्रबंधक डॉ इंद्र मोहन पाण्डेय ने मालवीय जी के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि महामना के रूप में जाने जाने वाले वे एक भारतीय शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी । 1861 में पैदा हुए मदन मोहन मालवीय ने पूरे देश में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने में एक अभिन्न भूमिका निभाई और बाद में 1916 में वाराणसी में बीएचयू की स्थापना की । कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका नीलम भारती द्वारा किया गया । इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर अथितियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य साधना पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहना कर आसिर्वचनो के लिए कृतज्ञता वक्त की। विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं व छात्राएं इस अवसर पर उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ