Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर सदर क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सिंघवापुर में गुरुवार को पीएमश्री योजना के तहत दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


12 दिसंबर को कम्पो० वि० सिंहवापुर में पीएम श्री योजान्तर्गत विद्यालय स्तरीय दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी राम कुमार तथा एआरपी अरुण कुमार मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।सर्वप्रथम ग्राम पंचायत अध्यक्ष अमरिका प्रसाद द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद एवं अभिभावक, फूलमती, कमलदेव सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम आयोजक प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र के साथ विद्यालय के शिक्षक सुख्य सुरेश कुमार चौधरी, रघुवंश वर्मा, खुशबू देवी, शिखा सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया । खेल शिक्षक जय वृजेश यादव द्वारा व्यवस्थित ढंग से खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया । खेल में प्राथमिक संवर्ग से 200 मी० दौड़ में नीरू (बालक संवर्ग) एवं जूनियर संवर्ग में 200 मी० दौड़ में सुमिला बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के सामने छात्र-छात्राओं द्वारा रस्सा कसी एवं बोरा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे