Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सांसद ने लोकसभा में उठाई मांग



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने दोनों जनपदों मे राप्ती नदी से होने वाले नुकसान तथा पीड़ितों की समस्याओं से सदन को अवगत कराते हुए स्थाई प्रबंध तथा उचित मुआवजा की मांग उठाई है।

सांसद राम शिरोमणि बर्मा ने सदन को अवगत कराया है कि श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के दोनों जनपदों बलरामपुर तथा श्रावस्ती के सैकड़ो किसान तथा हजारों एकड़ फासले एवं दर्जनों गांव प्रत्येक वर्ष राप्ती नदी के भीषण बाढ़ से प्रभावित होते हैं ।फसलों के साथ खेत तथा मकान भी नदी में बह जाते हैं, जिसका उचित मुआवजा पीड़ितों को नहीं मिल पा रह है, जिसके कारण राप्ती नदी के तट पर बसे ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी का स्तर बढ़ता जा रहा है । उन्होंने केंद्र तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा के डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि राप्ती नदी की बाढ़ विभीषिका से बचाने के लिए स्थाई प्रबंध किए जाएं । बाढ़ के कारण प्रभावित हुई फसलों का लागत के अनुसार उचित मुआवजा प्रदान किया जाए । नदी में समाहित हुए मकान तथा खेतों का उचित मुआवजा दिया जाए । प्रत्येक मकान का मुआवजा लागत के अनुसार कम से कम 20 लाख रुपए प्रदान किया जाए । उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान एनडीआरफ तथा एसडीआरएफ को पहुंचने में काफी वक्त लगता है, जिससे कई बार जान भी चली जातीं हैं । त्वरित सहायता के लिए एनडीआरफ तथा एसडीआरएफ की कंपनियों के ब्लॉक स्तर पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि आपदा के समय कुछ ही समय में सहायता प्रदान की जा सके । उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य में डबल इंजन की सरकार मिलकर किसानों मजदूरों तथा ग्रामीणों के हित में सहायता सुनिश्चित कराएं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे