अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के कालेज में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा सहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । सभा का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय व वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने एबीवीपी पदाधिकारियों के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके किया ।
6 दिसंबर को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमएलके कॉलेज इकाई द्वारा डॉ अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। सामाजिक न्याय और समानता के लिए डॉ अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के अथक प्रयास पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। स्वीप कोऑर्डिनेटर वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने कहा राष्ट्र निर्माता, सामाजिक न्याय के संरक्षक एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समता मूलक समाज का उनका स्वप्न, उनकी अमूल्य शिक्षाएं तथा संविधान निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हमें सदैव प्रेरित करता करेगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने किया। इस दौरान पूर्व मुख्य नियंता डॉ पीके सिंह, एनएसएस मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला, गणित विभाग के शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भानु प्रताप, सहित रोहन तिवारी, अंश पांडे, उमरा मेकरानी, अभय मिश्रा व मनीष यादव सहित अभाविप के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ