Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रबंधक प्रधानाचार्य संगठन की बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रबंधक प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित की गई ।


18 दिसम्बर 2024 को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पुस्तकालय में मैनेजर प्रिसिंपल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों जिला विद्यालय निरीक्षक एवं एआरटीओ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की संयुक्त बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिले में स्कूल वाहन द्वारा बच्चों को लाने व ले जाने हेतु विद्यालय द्वारा लिये जाने वाले शुल्क निर्धारण पर चर्चा हुई । बैठक में बलरामपुर जिले के करीब 25 प्रबंधक प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 0 से 5 किमी0 के बीच के फीस का शुल्क 1100 रुपए प्रति छात्र, 5-10 किमी0 के बीच की फीस का शुल्क 2200 रुपए प्रति छात्र एवं 10-20 किमी के बीच का शुल्क 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लिया जायेगा। बैठक में पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज बलरामपुर, सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल बलरामपुर, सेंट जेवियर्स स्कूल बलरामपुर, शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर, स्कालर अकादमी इण्टर कालेज उतरौला बलरामपुर, एच0आर0ए0 स्कूल उतरौला, फातिमा स्कूल बलरामपुर, सिटी मान्टेसरी स्कूल बलरामपुर, टिनी टाट्स पब्लिक स्कूल उतरौला बलरामपुर, एम0जे0 एक्टीविटी बलरामपुर, सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इण्टर कालेज गालिबपुर बलरामपुर, स्टारवर्ड पब्लिक स्कूल तुलसीपुर बलरामपुर, बालभारती इंटर कालेज बलरामपुर, कैम्ब्रीज इंटर कालेज व ईशावास्यम इंटर कालेज सहित अन्य कई विद्यालयों के प्रबन्धक प्रधानाचार्य मौजूद रहे। बैठक में पूर्व जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित शुल्क विनिमय अधिनियम पर भी चर्चा हुई । जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया गया कि शुल्क विनिमय अधिनियम पर शीघ्र ही सभी विद्यालयों को अवगत कराया जाये, जिससे विद्यालय बिना रूकावट के शुल्क वृद्धि कर सकें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जल्द ही एक बैठक आयोजित कराने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर असलम शेर खान, अंसार अहमद, गुरूदत्त पाण्डेय, डॉ0 एम0पी0 तिवारी, रीता चौधरी, अक्षत पाण्डेय सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे