अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थापित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के पास एक ठेला की दुकान पर प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ की बिक्री की जा रही है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा0 एमपी तिवारी ने शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान मे रखते हुए कड़ी कार्यवाही कीमांग की है ।
28 दिसंबर को पायनियर पब्लिक स्कूल और कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर विद्यालय के पास प्रतिबंधित खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग किया है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि हमारे स्कूल के बाउंड्री के पास बसंत पंडा पुत्र श्री मन्नू पंडा ठेला लगाते है, जिसमें ये लोग चोरी छिपा अवैध खाद्य वस्तुएं तथा ठेले पर खराब तेल से तली-भुनी हुई वस्तुओं को बच्चों के हाथ बेचते हैं, जिससे कई बच्चे बीमार भी हो चुके है। कई बार मना करने पर यह अपना ठेला लगाना बंद नही कर रहे है। यह सरकारी नियमों के विरूद्ध है और बच्चों के स्वास्थ्य व भविष्य के लिए हानिकारक है। हमें डर है कि भविष्य में कोई अनहोनी घटना न हो। पत्र के माध्यम से मांग किया गया है कि मामले में हस्तक्षेप कर अवैध ठेला को हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाया जाय ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ