अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर मंगलवार से स्नातक कक्षाओं के विषम सेमेस्टर की परीक्षायें प्रारंभ हुई। पहले दिन दोनों पालियों को मिलाकर 603 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
10 दिसंबर को महाविद्यालय प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि 10 दिसंबर से विश्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं बीए,बीएससी, बीकॉम, बीबीए व बीसीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं । परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए विशेष आंतरिक सचल दस्ते के अतिरिक्त व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा में बीबीए, बीसीए व बीकॉम की परीक्षा के साथ साथ बीए व बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में पंजीकृत 470 में से 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में बीए 5th सेमेस्टर मनोविज्ञान विषय की परीक्षा में पंजीकृत 153 में से 149 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 04 अनुपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ