अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड का निरीक्षण बुधवार को प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय एवं हाकी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने किया ।
19 दिसम्बर को एमएलके पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य व टूर्नामेंट सचिव प्रो0 जे पी पाण्डेय ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होने वाले महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट हेतु हॉकी ग्राउंड का निरीक्षण किया । प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने सभी संबंधित को टूर्नामेंट के आयोजन से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट न सिर्फ महाविद्यालय व राज परिवार से जुड़ा है, बल्कि यह नगरवासियों की भावनाओं से भी संबंधित है। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय, महाविद्यालय की सह क्रीड़ाधिकारी साक्षी शर्मा, डॉ जितेंद्र भट्ट व डॉ एस के त्रिपाठी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ