अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार हिंदी तथा अंग्रेजी विषय में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
21 दिसम्बर, 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-नर्सरी से कक्षा- 3 के छात्र-छात्राओं द्वारा हिन्दी अंग्रेंजी कविता प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी तथा उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, उमा तिवारी एवं लता श्रीवास्तव की संरक्षता में हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन में सुभाश हाउस, गांधी हाउस, आजाद हाउस और टैगोर हाउस के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने अंग्रेंजी एवं हिन्दी विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की, जिनमें देशभक्ति, प्रकृति और शिक्षा जैसे विशय शामिल थे। बच्चों के उत्साह और मेहनत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों की प्रस्तुति उच्चारण और रचनात्मकता के आधार पर अंक प्रदान किये, जिसमें आजाद हाउस एवं सुभाश हाउस ने प्रथम स्थान, टैगोर हाउस ने द्वितीय तथा गांधी हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ावा देना है, तथा इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में भाषा और साहित्य के प्रति रूचि को बढ़ावा देना है। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय सहित अध्यापक अध्यापिका लता श्रीवास्तव, उमा तिवारी, रेशू तिवारी, नाजिया अंसारी, मोहनी जायसवाल, रीतू श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ