अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तीनों गन्ना विकास समितियों के कर्मचारियों द्वारा अपने पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन मे किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को शीघ्र समाप्त कराने के लिए सदर विधायक पलटू राम ने प्रमुख सचिव गन्ना को पत्र लिखा है ।
19 दिसंबर सदर विधायक पलटू राम ने गन्ना समिति के कर्मचारियों के समर्थन में प्रमुख सचिव गन्ना उद्योग उ०प्र० शासन लखनऊ को पत्र लिखकर सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, बलरामपुर के कर्मचारी संगठन की न्यायोचित मांगों के निराकरण के सम्बन्ध में लिखा है कि यू०पी केन यूनियनन्स इम्पलाईज फेडरेशन के नेतृत्व में सहकारी गन्ना विकस समिति लि०, बलरामपुर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा एक ज्ञापन सचिव के साथ मुझे संयुक्त रूप में 12 दिसंबर 2024 को प्राप्त कराया गया है । पत्र में लिखा गया है कि प्रदेश की गन्ना समितियाँ स्वशासी व स्वपोषी संस्थायें हैं, ये संस्थायें अपनी स्वयं की आय पर ही निर्भर है । कर्मचारियों की मांग स्वीकार करने के कारण शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। बलरामपुर समिति मेरे विधान सभा परिक्षेत्र की समिति है, जो आर्थिक रूप से सुदृण एवं व्यय भार वहन करने में सक्षम है । कर्मचारियों के आन्दोलन से सदस्य कृषकों की समस्या के त्त्वरित निराकरण एवं चीनी मिल की गन्ना आपूर्ति बाधित होगी, कर्मचारियों की मांग उचित प्रतीत होती है। विधायक ने पत्र में अनुरोध किया है कि कर्मचारियों की मांग पर सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए व्यापक कृषक व कर्मचारी हित को दृष्टिगत रखते हुए यथोचित आदेश शीघ्र निर्गत करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ