अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज हॉकी मैदान पर 26 दिसंबर से खेले जा रहे पांच दिवसीय महाराजा सर बीपी सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का समापन सोमवार को फाइनल मुकाबले के साथ हो गया । फाइनल मैच में श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर तथा नागपुर एकेडमी नागपुर के बीच खेला गया । गाजीपुर की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज कर विजई ट्रॉफी अपने नाम किया।
30 दिसंबर को महाराजा कर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइस मनी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, प्राचार्य व टूर्नामेंट सचिव प्रो0 जे पी पाण्डेय, व आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व ऋषि रंजन पाण्डेय के साथ साथ न्यू ग्रीन सिटी के सीईओ अनवार अहमद व वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
गाजीपुर ने नागपुर को 3-1 से पराजित करके सर बी पी सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट कप पर कब्जा जमाया। गाजीपुर को विनर कप के साथ 75 हज़ार रुपये तथा नागपुर को रनर कप के साथ 51 हज़ार रुपये की प्राइजमनी प्रदान किया गया। बेस्ट स्कोरर का अवार्ड गाजीपुर के जर्सी नम्बर 05 नीरज यादव को, मैन ऑफ द मैच का अवार्ड गाजीपुर के जर्सी नम्बर 17 राहुल राजभर को तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड नागपुर के जर्सी नम्बर 01 पीयूष सत्याकर को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान ने किया । समापन समारोह में मैच शुरू होने से पूर्व एमएलके पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । समापन अवसर पर टूर्नामेंट से जुड़े समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता व प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।
टूर्नामेंट के दौरान निदान हॉस्पिटल के निर्देशक शरद सिंह, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी, कुलानुशासक प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह, प्रोफेसर पीके सिंह, पूर्व वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर जेपी तिवारी, डॉ सदगुरु प्रकाश, कामर्स के विभाग अध्यक्ष केपी मिश्रा, वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉक्टर मोहम्मद अकमल, डॉक्टर राजन प्रताप सिंह, प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र, डॉक्टर श्रीकृष्ण त्रिपाठी, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ सुनील शुक्ला, डॉ बंदना सिंह, डॉ शिव महेंद्र सिंह, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ अनामिका सिंह, डॉ मणिका मिश्रा, डॉ आजाद प्रताप सिंह, डॉ रेखा रेखा विश्वकर्मा, प्रोफेसर मोहिनुद्दीन अंसारी, पूर्व प्राचार्य डॉ राम बक्स श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र भट्ट, राहुल कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, प्रद्युमन सिंह, मोनू सिंह कलहंस व गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज रिसिया बहराइच के मुकेश चंद्र श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं तथा बड़ी संख्यां में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ