Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते आठ स्वर्ण पदक

Top Post Ad



 






अखिलेश्वर तिवारी /वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आठ स्वर्ण सहित 9 पदक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है ।




कोलकाता में 27 से 29 दिसंबर 2024 तक ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में वेस्ट बंगाल ताइक्वांडो संघ द्वारा राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में देश भर से 2000 महिला पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जनपद बलरामपुर के 10 सदस्यीय खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 8 स्वर्ण पदक तथा 1 कांस्य पदक अर्जित कर उत्तर प्रदेश राज्य को देश में दूसरा स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मणिपुर की टीम ओवरऑल प्रथम तथा उत्तर प्रदेश को ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त रही । प्रतियोगिता में यूपी टीम में बलरामपुर के होनहार खिलाड़ी हीतेन्द्र, आदर्श मोर्या, आयुष पटेल, मोहम्मद आकिब अंसारी, श्रीराम यादव, अमोल भाई पटेल, अनमोल कुमार व अंश गुप्ता ने स्वर्ण पदक अर्जित किया है तथा अभिराज वर्मा ने कांस्य पदक अर्जित किया । वहीं सम्यक राज कमल ने अच्छा प्रदर्शन किया परंतु मणिपुर के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। बलरामपुर ताइक्वांडो अकैडमी के सहायक प्रशिक्षक कृष्ण कुमार पाल ने उत्तर प्रदेश टीम का सहायक कोच के रूप में प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ियों द्वारा अर्जित स्वर्णिम उपलब्धियों के लिए बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, डॉक्टर परितोष सिन्हा, डॉक्टर अब्दुल कयूम, संयुक्त सचिव डॉक्टर फसीउर रहमान तथा आनंद शुक्ला एवं संदीपिका रावत ने खिलाड़ियों को बधाई दी । खिलाड़ियों के जनपद वापसी पर बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
5/vgrid/खबरे