अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोण्डा में अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता, 2024 का आयोजन श्री अवध राज सिंह स्मारक महाविद्यालय बिशनपुर बेरिया गोंडा द्वारा किया गया ।
महिला कबड्डी प्रतियोगिता में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा की महिला कबड्डी टीम ने प्रोफेसर आर.बी.एस. बघेल एवं डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। महिला कबड्डी टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया । सेमीफाइनल में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की महिला कबड्डी टीम का सामना श्री अवध राज सिंह स्मारक महाविद्यालय की कबड्डी टीम से हुआ जिसमें श्री अवध राज सिंह स्मारक महाविद्यालय की टीम विजई रही। इसमें महिला कबड्डी टीम के प्रशिक्षक रुखसाना एवं राज भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के प्रबंध समिति के सचिव श्री उमेश शाह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने अपने कॉलेज की महिला कबड्डी टीम के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की तथा भविष्य में विजेता बनने की शुभकामनाएं दी । सभी 12 सदस्यीय महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी काफी उत्साहित थे एवं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया । डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से आए चयनकर्ताओं ने, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज महिला कबड्डी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन खिलाड़ियों को अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी टीम में चयन करने की संभावना व्यक्त की । इनमे लक्ष्मी, शशि शुक्ला एवं पलक का चयन अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी टीम के लिए किया जा सकता है । अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन गुरु काशी विश्वविद्यालय पंजाब द्वारा किया जाएगा जिसमें चयनित छात्राएं प्रतिभा करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ