अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शनिवार को प्रारंभ हो गई । इस वर्ष पहली बार एमएलके कॉलेज को राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।
28 दिसंबर को राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा आयोजित स्नातक परीक्षा केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज में केंद्र अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय व केन्द्र समन्वयक डॉ राजीव रंजन के निर्देशन में पूरी सुचिता पूर्ण तरीके से बीए तथा बीए की हिंदी तथा बीएससी की वनस्पति विज्ञान की नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई गई । परीक्षा केंद्र के लिए बीएससी वनस्पति विज्ञान के लिए पंजीकृत सभी दो परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि बीए हिंदी के लिए पंजीकृत 15 परीक्षार्थियों में से 11 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि चार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी । राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा 27 दिसंबर को शुरू हुई परीक्षाएं आगामी 28 जनवरी 2025 तक संचालित होंगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ