अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मल के पीजी कॉलेज हॉकी ग्राउंड पर चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में दूसरे दिन शुक्रवार को चार प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए । पहले मैच में लखनऊ, गाजीपुर, नागपुर तथा तमिल नाडु की टीम ने विजयी घोषित की गई ।
27 दिसम्बर को एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर 4 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक बनाम आई जी पी सेक्रेटरी स्पोर्ट्स सेंट्रल बोर्ड लखनऊ के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, डॉ कुलदीप विश्वकर्मा व डॉ अब्दुल कय्यूम ने प्राप्त किया। जबकि दूसरे हाफ में खिलाड़ियों से परिचय गैसड़ी विधायक राकेश यादव ने प्राप्त किया।
पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। लखनऊ व कर्नाटक की टीम खेल की समाप्ति तक 1-1 कि बराबरी पर रहीं । मैच का निर्णय सडेन डेथ नियम के अनुसार किया गया, जिसमें लखनऊ ने कर्नाटक की टीम को 4-2 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कर्नाटक के गोल कीपर 16 नम्बर रामानंद को दिया गया । आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी व महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने अतिथियों का बैज अलंकरण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
दूसरा मैच हॉकी एकेडमी टीकमगढ़ बनाम नागपुर एकेडमी नागपुर के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बीजेपी प्रदीप सिंह, डॉ सतीश सिंह, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व आयोजन सचिव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दूसरे मैच में नागपुर ने टीकमगढ़ को 1-0 से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टीकमगढ़ के आकाश पाल(15) को दिया गया। आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन,डॉ आलोक शुक्ल व डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय,प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी व महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने अतिथियों का बैज अलंकरण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
तीसरा मैच रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल बनाम श्री
मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर के मध्य खेला गया। टीम के खिलाड़ियों से परिचय सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, कांग्रेस के पूर्व यूथ प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान कृष्णानन्द मिश्र व सर्वेश तिवारी ने प्राप्त किया। गाजीपुर ने भोपाल को 2-1 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गाजीपुर के 17 नम्बर राहुल राजभर को दिया गया। आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय, डॉ अकमल, प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्रा व महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने अतिथियों का बैज अलंकरण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
चौथा प्री क्वार्टर फाइनल मैच तमिलनाडु पुलिस तमिलनाडु बनाम स्टार इलेवन बलरामपुर के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय भाजपा नेता रवि मिश्र, कांग्रेस नेता हारिस बिन खालिद व मोहम्मद शाहिद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष श्रीवास्तव, रितेश, कुशाग्र सिंह व डॉ लवकुश पाण्डेय ने प्राप्त किया। चौथे मैच में तमिलनाडु ने मेजबान टीम बलरामपुर को 3-0 से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तमिलनाडु के 05 नम्बर मातन एम को दिया गया।
आयोजन सचिव ने बताया की 28 दिसंबर शनिवार को भी चार प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर रविवार को सेमीफाइनल तथा 30 दिसंबर सोमवार को फाइनल मुकाबल खेला जाएगा । विजय टीम को ट्रॉफी के साथ 75000 तथा उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 51000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ