अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम गुरुवार को विद्यालय के बच्चों के मध्य कला, मेहंदी, रंगोली एवं कलश प्रतियोगिता से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त, सचिव मनीष तुलास्यान, प्रबंधक जेपीएस तोमर उपाध्याक्ष विवेक अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
19 दिसंबर को बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ अवसर पर चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद और रवींद्रनाथ टैगोर चार सदनों में विभाजित विद्यालय के बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्राइमरी, जूनियर व सीनियर संवर्ग के चारो सदनों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। प्रतिभगियों ने अपने कौशल से निर्णायकों को अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास किया।
निर्णायकों ने बच्चों की प्रतिभा का परख कर उनका मूल्याकन किया। जूनियर संवर्ग" में आदर्श भारती विवेकानंद सदन के, ने प्रथम स्थान, विवेकानंद के ही हुमैरा मिर्ज़ा ने द्वितीय स्थान व रवींद्र नाथ टैगोर सदन की अवनी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। "सीनियर संवर्ग" में स्मिता श्रीवास्तव, विवेकानंद सदन की ने प्रथम स्थान, चंद्रशेखर आजाद सदन के अफीफ अलबद्र ने द्वितीय स्थान व विवेकानंद सदन की अंशिका तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कलश प्रतियोगिता" में "प्राइमरी संवर्ग" में विवेकानंद सदन की खुशी कसौंधन ने प्रथम स्थान, विवेकानंद सदन के अलीफ़शा ने द्वितीय स्थान व चंद्रशेखर सदन के शिव किशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
"जूनियर संवर्ग" में चंद्रशेखर सदन की अनन्या ने प्रथम स्थान, रवींद्रनाथ टैगोर सदन की गार्गी ने द्वितीय स्थान व चंद्रशेखर आजाद सदन की सुमैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। "सीनियर संवर्ग" में चंद्रशेखर आजाद सदन की मानसी वर्मा ने प्रथम स्थान, विवेकानंद सदन की साक्षी तिवारी ने द्वितीय स्थान व रवींद्रनाथ टैगोर सदन की पूनम पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता" में जूनियर संवर्ग में विवेकानंद सदन की खनक तिवारी ने प्रथम स्थान, रवींद्रनाथ टैगोर सदन की जोया अंसारी ने द्वितीय स्थान व चंद्रशेखर आजाद सदन की वंशिका तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के अलावा बच्चों द्वारा बनाये गये मिट्टी के मॉडल की एक आर्ट गैलरी का भी आयोजन किया गया।
निर्णायक की भूमिका में गीता गौतम प्रवक्ता कला एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर व प्रमोद कुमार मिश्र कला अध्यापक सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज बलरामपुर रहे । मेंहदी, कलश व रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में वंदना अग्रवाल, श्वेता तुलस्यान व किरन अग्रवाल रही। विद्यालय प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने निर्णायकों को धन्यवाद ज्ञापित किया व बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ शुचिता चौहान, उमेश चंद्र तिवारी, एस एन त्रिवेदी, बी पी पांडेय, नीतू श्रीवास्तव, ज्योति पांडेय, किरन मिश्रा, प्रदीप्ति जौहरी, शालिनी त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी, गरिमा सिंह, शिवांक पांडेय, पारस नाथ, अनिल मिश्रा व अवनींद्र का विशेष रूप से सहयोग रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ