अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुरजिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर दो टावर लाइटिंग की व्यवस्था सांसद निधि से कराया जाएगा । इस बात की घोषणा महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्रावस्ती सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने किया है। उन्होंने मैदान पर स्ट्रोट्रफ लगवाने के लिए भी टूर्नामेंट कमेटी से प्रस्ताव मांगा है ।
श्रावस्ती सांसद रामशरोमणि बर्मा ने 27 दिसंबर को ऑल इंडिया प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के दौरान हमारे प्रतिनिधि से वार्ता करते हुए बताया कि एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर लगभग 86 वर्षों से हॉकी टूर्नामेंट चल रहा है, जो इस तराई जैसे पिछड़े क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है । ऐसे आयोजनों को जीवंत रखना किसी चुनौती से काम नहीं होती है । टूर्नामेंट की आयोजन समिति तमाम विषम परिस्थितियों मे आयोजन को संपन्न करा कर सराहनीय कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि वह अपने तरफ से टूर्नामेंट के निरंतर आयोजन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे । उन्होंने मैदान पर दो टावर लाइट सांसद निधि से लगवाने की स्वीकृति प्रदान की । साथ ही हॉकी ग्राउंड को बदलते परिवेश के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए एस्ट्रो ट्रफ ग्राउंड बनवाने का प्रस्ताव आयोजन समिति से मांगा है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह इस मामले को जरूरत पड़ी तो सदन में भी उठाएंगे और खेल मंत्रालय से एस्ट्रोट्रफ ग्राउंड स्वीकृति कराने का पूरा प्रयास करेंगे । टूर्नामेंट सचिव महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय व आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने खिलाड़ियों के लिए रेल गाड़ियों में तत्काल आरक्षण व्यवस्था की बात कही, जिस पर सांसद ने संसद सत्र के दौरान मामला उठाने का आश्वासन दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ