Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विधायक ने किया संपर्क मार्ग का लोकार्पण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज बलरामपुर के प्रांगण मे मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम के सौजन्य से निर्मित मुख्य मार्ग से कालेज तक के मार्ग का शनिवार को लोकार्पण किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कालेज प्रबंधन के अध्यक्ष डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव, रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष डा0 सौरभ सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, भाजापा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी की उपस्थित मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया गया।


21 दिसंबर को बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम मे कालेज के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा आकर्षक ढ़ंग से किया गया। कार्यक्रम मे कालेज की 58 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा संचालित निशुल्क महिला सिलाई कढ़ाई केन्द्र से 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 20 महिलाओ को भविष्य मे रोजगार हेतु मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे रोटरी ग्रेटर द्वारा कालेज को 2 सिलाई मशीन, सिलाई सेंटर के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी को प्रदान की गई। वर्तमान मे कालेज के पास सिलाई सेंटर के संचालक के लिए 9 सिलाई मशीन है। अपने संबोधन मे डा0 सौरभ सिंह ने कहा कि रोटरी ग्रेटर का उद्देश्य महिलाओ को प्रशिक्षण देकर अपने पैरो पर खड़ा कर के रोजगार दिला कर आत्म निर्भर बनाना है।


विशिष्ट अतिथि डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कालेज की उत्तरोत्तर प्रगति पर चर्चा करते हुए कालेज को आरओ प्लान्ट देने एव मार्ग निर्माण कराने पर मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम का आभार व्यक्त किया। अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि पलटू राम ने कहा कि आज कालेज अपनी उच्च स्तर की शिक्षा छात्र छात्राओं को प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास भविष्य के लिए कर रहा है। उन्होने रोटरी ग्रेटर द्वारा महिलाओ के स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे निशुल्क सिलाई कढ़ाई केन्द्र की प्रशंसा की । मेधावी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कालेज की प्रगति मे सहयोग देने का आश्वासन दिया। अनिल कुमार सिंह ने सभी सम्मानित छात्र छात्राओं एवं प्रशिक्षित महिलाओ को उनके उज्जवल भविष्य के बधाई दी। प्रबंधक डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए सहयोग की अपेक्षा की । समारोह मे संजय शर्मा, डा0 राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 विमल चन्द्र त्रिपाठी,डा0 विकास अग्रवाल, डा0 अफजाल अहमद, रघुनाथ अग्रवाल, आदित्य प्रसाद, राजन जायसवाल, डा0 प्रतिमा सिंह, डा0सतीश सिंह, अंकित अग्रवाल, अनीता चौहान, मोनिका श्रीवास्तव, वंदना सिंह, मनीष कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, बृजेश त्रिपाठी एवं पत्रकार बंधु व बड़ी संख्या मे अभिभावक, अतिथिगण उपस्थित हुए। सभी अतिथियो का आभार अध्यक्ष डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा वक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे