अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडोनेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी ने शुक्रवार को अवैध जंगली लकड़ी के साथ आरोपी को हिरासत में लिया है।
20 दिसंबर को लगभग विश्वशनीय सूत्रों द्वारा सूचना मिली कि सीमा चौकी डगमरा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत अवैध तरीके से लकड़ी की कटान कर किसी जगह में पुआल से ढाका हुआ था । सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी डगमरा एवम वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर सीताराम पुरवा गांव पहुंची । इस दौरान देखा गया बगीचे में पुआल से छिपा कर सागवान की लकड़ी रखा हुआ है । वन विभाग के द्वारा लकड़ी को अवैध घोषित किया गया । संयुक्त टीम द्वारा सागवान की 14 बोटा को कब्जे में लिया गया है । जप्त किए गए सामान को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग- सोहेलवा पूर्व को सुपुर्द किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ