अजय पांडेय
जनपद बलरामपुर में नहर विभाग द्वारा नहर सफाई के नाम पर किसानों के खेतों को खोद डाला गया है । किसानों को जानकारी मिली तो तमाम किसान एकत्रित हो गए। किसानों ने कार्य को रुकवाकर विरोध किया। किसानों ने विभाग को जानकारी देकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
2 दिसंबर को तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कनहरा गांव के समीप नहर मोतीपुर खंड छः के पास तमाम किसानों का खेत है। जिससे किसान अपनी खेती करके जीवका चलाते हैं। नहर विभाग के ठेकेदार द्वारा शील्ट सफाई की जा रही है, लेकिन नहर सफाई के नाम पर किसान के खेत खोद डालें। किसानो को जानकारी मिली तो खेत के तरफ दौड़ पड़े। किसान खेत की खुदाई देखकर आक्रोशित हो गए। किसान आशीष पांडे, घनश्याम वर्मा, ओमकार वर्मा, नीतीश पांडे, राहुल, सुरेश वर्मा, रमेश, राम अवतार, रक्षा राम, प्रदीप, मुकेश पांडे, रिंकू व मुस्तकीम सहित कई किसानों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि नहर विभाग द्वारा अगर नहर सफाई के नाम ठेकेदार द्वारा किसान के खेत को खोदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों को जानकारी मिली तो सभी किसान खेत की तरफ दौड़ पड़े देखा कि खेत की मिट्टी को काटकर किसान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। तमाम किसान एकत्रित हो गए सभी ने कार्य को रुकवाकर विभाग के खिलाफ आक्रोश जताकर प्रदर्शन किया। किसानों ने इसके संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल को भी जानकारी दी। इस संबंध में तुलसीपुर एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ