अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बी एच के एस बाल भारती इंटर कॉलेज का वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान के साथ मनाया गया।
15 दिसंबर को बाल भारती इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि पलटू राम, सदर विधायक एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जे0पी0पांडे, प्राचार्य, एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया। कालेज के प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि 1972 मे विद्यालय की स्थापना के बाद कालेज उत्तरोत्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है ।
यहां से शिक्षा प्राप्त अनेकों छात्र छात्राएं उच्च पदो पर सेवा कार्य कर रहे है। मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान मे इंटरमीडिएट परीक्षा मे पांचो विषयो मे 75 प्रतिशत आनर्स अंक प्राप्त छात्र छात्राओं मे मो0 आरिश खान, अंशिका सरोज, अंशिका पाठक एवं हाईस्कूल परीक्षा मे 93 प्रतिशत अंक प्राप्त मानवी चौहान को 5000/का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन मे विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जे0पी0 पांडेय ने कहा कि कालेज के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान वास्तव मे उज्जवल भविष्य के लिए एवं उच्च स्तरीय शिक्षा को प्रोत्साहित करने का सार्थक सहयोग होगा। मै बच्चो के उच्च स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं । अपने सारगर्भित सम्बोधन मे मुख्य अतिथि पलटू राम ने कहा कि बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज उच्च स्तर की शिक्षा का केंद्र तो है ही, साथ साथ बच्चो के सर्वांगीण विकास एवं उनकी प्रतिभा को निखारने का विशेष कार्य कर रहा है। बच्चो के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक एवं समाज के लिए प्रेरक रहे है। विशिष्ट जनों मे अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डा0राकेश चन्द्रा, एमएलके पीजी कलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डा0राजीव रंजन, डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, के0पी0 यादव प्रधानाचार्य सी0एम0एस0 इंटर कॉलेज डा0 एम0पी0 तिवारी, डायरेक्टर पायनियर पब्लिक स्कूल तथा डी0पी0 सिंह ने समारोह को संबोधित किया। बच्चो द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अर्चिता व नूर फातिमा द्वारा सरस्वती वंदना, अंजन चौहान द्वारा शिव तांडव, अनोखी, प्राची, खुशी, नैना, अलीशा द्वारा देशभक्ति नृत्य, नारी शक्ति, एकल नृत्य तनिशा आनंद, काजल मिश्रा, चंदन चौहान, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, मुस्कान पंकज द्वारा, पंजाबी नृत्य, गरबा नृत्य, हनुमान चालीसा पर आकर्षक समूह एक्शन नृत्य, सोशल नेटवर्क वेबसाइट के दुष्प्रभाव पर सामूहिक जाग्रत कार्यक्रम महक, खुशी, मरियम, संजना, मानवी, नोशीन द्वारा आकर्षक प्रस्तुतीकरण सहित अनेको ज्ञानवर्धक एवं मनभावन कार्यक्रमो की प्रस्तुती छात्र छात्राओ द्वारा की गई।
समारोह मे प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी, मोनिका श्रीवास्तव, अनीता चौहान, सौरभ श्रीवास्तव, वंदना सिंह, उमा पांडेय, मनीष कुमार, नूतन श्रीवास्तव, अंशुल सिंह, डालमणि पाठक, संचित राम वर्मा, बृजेश त्रिपाठी, साक्षी पांडेय, उप सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव का आयोजन मे महत्वपूर्ण योगदान रहा। समारोह मे डा0 प्रांजल त्रिपाठी, डा0 विमल त्रिपाठी, डा0 अब्दुल कयूम, डा0 के0के0 राना, रघुनाथ अग्रवाल, हारिश बिन खालिद एवं बड़ी संख्या मे अभिभावक, अतिथिगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ