अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कलेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के मेधावियों को सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।
2 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में जागरूकता संगोष्ठी तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर के अवसर पर एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में जागरूकता संगोष्ठी और पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने पोस्टर प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरुस्कार प्रदान करके सम्मानित किया ।
प्रथम पुरुस्कार बीए तृतीय वर्ष की तृप्ति पाठक, द्वितीय पुरुस्कार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा शगुन पाठक तथा तृतीय पुरुस्कार बीए तृतीय वर्ष के छात्र सुरेन्द्र यादव को प्रदान किया गया । कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त करते हुये समस्त जनमानस में जागरूकता एवं एचआईवी एडस से बचाव के बारें में बताया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आर.सी.एच.) डा० वीपी सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ ए के शुक्ला व जिला कार्यक्रम समन्वयक अविनाश विक्रम सिंह सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ