अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया ।
6 दिसंबर को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती, युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एमएलके पीजी के अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ला ने संविधान निर्माता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपना जीवन वंचित लोगों की मदद करने और जाति के आधार पर पूर्वाग्रह का मुकाबला करने करने के लिए समर्पित कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश सिंह ने कहा एक विद्वान, मानवाधिकार कार्यकर्ता और समाज सुधारक के रूप में डॉ अंबेडकर जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभयनाथ ठाकुर ने विद्यार्थियों को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन से जुड़े कई अनकही बातों को बताया। मंच संचालन कर रहे पूर्व जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर सिर्फ संविधान के निर्माता नहीं थे, बल्कि वह सामाजिक उत्थान अर्थशास्त्री, गरीबों के मसीहा व नारी उत्थान के अग्रदूत भी रहे। कार्यक्रम के अंत में बाबा साहब के जीवन पर आधारित उनकी जीवनी को लेकर बच्चों के द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान रोहन तिवारी, उमरा, आराधना कसौधन आदि अभाविप कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ