Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...तीन लुटेरे चढे पुलिस के हत्थे



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली नगर तथा कोतवाली उतरौला पुलिस ने गुरुवार अलग-अलग लूट की घटनाओं का खुलासा करते हए तीन शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है ।


12 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली उतरौला अन्तर्गत हुई महिला से लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे थाना को0 उतरौला के कुशल नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण किया गया ।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया 
 थाना को0 उतरौला पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत लूट मुकदमा से संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्त आजाद पुत्र कमाल, मो0 नफीस पुत्र मुसई निवासीगण खम्हौवा विशनापुर थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर को उतरौला महुवाधनी से मोहनजोत की तरफ जाने वाली पक्की सड़क के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के जेवरात बरामद किये गये । साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी बरामद की गयी । अभियुक्तों द्वारा थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में 08 दिसंबर 24 की घटना व थाना छपिया जनपद गोण्डा की दिनांक 12 नवंबर 2024 की घटना करना भी स्वीकार किया गया । घटना से संबंधित जेवरात की बरामदगी की गयी । अभियुक्तों द्वारा कुछ सामान अनिल कुमार पुत्र स्व0 राम निवास निवासी मेजर चौराहा नई बाजार थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर को बेचा गया । सोनार को लूटी गयी सम्पत्ति को खरीदने के अपराध में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सामान बरामद किया गया।

लुटेरों ने पूछताछ में किया स्वीकार

अभियुक्त मो0 नफीस व आजाद ने पूछताछ मे स्वीकार किया कि वह दोनों घूम-घूम कर गाँवों में टाफी बेचने का काम करते है, जिससे उन्हें देहात के सारे रास्ते पता है । इसके साथ साथ वह दोनों अकेले सूनसान में देहात क्षेत्र में महिलाओं को अकेला पाकर उनसे जेवरात छीन लेते है । अभियुक्तों द्वारा 10 नवंबर 2024 को उतरौला में, 12 नवंबर 2024 को छपिया गोण्डा तथा 08 दिसंबर 2024 को गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया तथा अनिल कुमार सोनी को जेवरात बेच दिया। अभियुक्तों के नाम अलग-अलग स्थान में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे, उ0 नि0 मनीष कुमार मिश्र, उ0 नि0 सुरेश सिंह, का0 लक्की यादव, का0 उपेन्द्र सिंह, का0 विशाल द्विवेदी, का0 अरविन्द यादव, का0 आशीष विश्वकर्मा, का0 अजय कुमार, का0 सिकन्दर चौहान तथा का0 नीरज कुमार शामिल थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे