अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को भाजपा के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विरोध में दिए गए बयान के विरोध में शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर द्वारा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत पैदल मार्च निकाला गया । राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया ।
24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे पर जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा और संघ लगातार देश के महापुरुषों को अपमानित वा चरित्र हनन का काम करती है । पहले नेहरू जी, फिर गांधी जी, फिर इंदिरा जी और राजीव जी के बाद अब अंबेडकर जी के खिलाफ इनकी दूषित मानसिकता जाहिर हो गई है । हमारे देश के दलित वंचित तबका अंबेडकर जी को भगवान की तरह पूजती है, लेकिन भाजपा के लोगों को यह बात हज़म नहीं हो रहा है और लगातार देश के संविधान और संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाबा साहेब के खिलाफ बयान देकर उसको पुख्ता कर दिया है । उन्होंने कहा कि हमारे दलित नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भाजपा सांसदों ने धक्का देकर गिरा दिया । भाजपा दलितों वंचितों महिलाओं युवाओं, से नफ़रत करती है । केवल अपने चंद उद्योग पती मित्रों के लिए काम करती है ।
देश में मंहगाई चरम सीमा पर है । गरीबों का जीना मुश्किल हो रहा है, लेकिन उसको ढकने के लिए अंबेडकर जी को ही टारगेट कर दिया, जिससे उस तरफ लोगों का ध्यान ना जाए । कांग्रेस पार्टी ने जिसने अपने सरकार में अंबेडकर जी को देश का प्रथम कानून मंत्री बनाया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर देश के गरीब से गरीब व्यक्ति तक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा आगे रहती है । हम अंबेडकर जी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस लड़ाई को जनता के बीच में ले जाएंगे । जब-तक गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं देते हैं और माफी नहीं मांगते। जिला महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों के जीन में गद्दारी हो उनसे देश के सपूतों के बारे में अच्छे सोच की उम्मीद करना बेकार है । कांग्रेस कहती है गरीबी मिटाऊंगा और भाजपा कहती है कि गरीबों को ही मिटा देंगें । भाजपा के उद्योग पती मित्रों को ही देश सौप देंगे लेकिन देश को आजाद कराने वाली कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब की बातें और बिचार कभी मरने नहीं देंगी । हम दलितों मजलूमों महिलाओं युवाओं के हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे । देश का रुपया आसीयू में पहुंच चुका है जो 85के पार हो गया है, लेकिन यह मगरूर सरकार बहाने बनाने में लगी है । कांग्रेस की लड़ाई चलती रहेगी जब-तक देश से इन फिरका परस्तों को खदेड़ नहीं दिया जाएगा। जिला महिला अध्यक्ष आरिफा उत्साही ने कहा कि देश में यह कह रहे हैं कि भगवान का नाम लेने से स्वर्ग मिलेगा अंबेडकर का नाम क्यों लेते हो लेकिन यह नहीं बताते कि भगवान के बजाय यह लोग दिनभर मोदी मोदी का रट्टा मारते रहते हैं । यहां तक कि हर हर महादेव की जगह हर हर मोदी कहने लगे ऐसे लोगों को हम बता रहे कि भगवान तो भगवान है ही लेकिन दलितों गरीबों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी हैं और वो हमारे दिलों में है हम देश के संविधान और बाबा साहेब के लिए जान दे देंगे लेकिन आंच नहीं आने देंगे। पीसीसी डाक्टर पंकज गुप्ता ने कहा कि देश में गरीबों की आवाज बाबा साहेब के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ती रही है और लड़ती रहेगी इन फिरका परस्तों को दलित भाई गरीब महिला युवा सब देख रहें हैं और इनको सत्ता विहीन करके ही दम लेंगे । डाक्टर प्रतीक मिश्रा ने कहा कि जो लोग संविधान बदलने की सोच रहे थे यदि उनको चार सौ सीटें मिल जाती तो देश आज फिर से गुलाम हो जाता और आज़ बाबा साहेब के बारे में गृहमंत्री की मंशा साफ़ हो गई जिसको कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी हम इस लड़ाई को अमितशाह के इस्तीफे तक जारी रखेंगे। जिला प्रवक्ता घनश्याम मिश्रा ने कहा यह देश अंबेडकर के बिना अधूरा है अमित शाह ने जो हिमाकत की है वो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता भाजपा दलितों की विरोधी पार्टी है जिसे सत्ता से हटाना बहुत जरूरी है हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे। प्रदर्शन को चंद्रशेखर मिश्रा, अवधेश पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष अमिरका कुरील, शिवलाल, डाक्टर खलीलुल्लाह, धर्मेन्द्र मिश्रा, इबरार अहमद शकील अहमद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मोहम्मद जमील, हफीजुल्ला सिद्दीकी, विश्वनाथ यादव फग्गू अशोक वर्मा, सादुल्ला खान, अजीत सिंह,शादअसरफ ,राम बहादुर दूबे, आशिफ ख़ान, केदारनाथ पांडे, राजेश ओझा, अबूसहमा, प्रकाश भाई, शिवकुमार सोनी विशाल कश्यप, राजेश पाठक, मनोज कश्यप,इज़हार लालसाहेब श्रीवास्तव अफजाल अहमद, जहांगीर, इज़हार अहमद सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके पहले महिला न्याय संगठन निर्माण यात्रा के अंतर्गत जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस आरिफा उत्साही के नेतृत्व में महिला सम्मेलन जय पैलेस होटल में किया गया । प्रदेश आब्जर्वर अनामिका यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विभा सहित महिला कांग्रेस की नीलेश्वरी मिश्रा, मधु सिंह, जकिया खान सहित सैकड़ों महिला कार्यकत्री उपस्थित रहीं । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम में एडवोकेट रिचा कश्यप सहित दर्जनों महिला सामिल रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ