अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मानवाधिकार दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों को मानव के हितों की रक्षा का संकल्प दिलाया गया।
10 दिसंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश शुक्ल, डॉ अनामिका सिंह व डॉ जितेन्द्र कुमार की अगुवाई में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 65 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। उपस्थित स्वयंसेवक को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल ने कहा कि मानवाधिकार दिवस 2024 की थीम "हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी" है। यह इस बात पर गौर करता है कि मानवाधिकार हमारे रोजमर्रा के जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं। यह नफरत, गलत सूचना और झूठ के खिलाफ आवाज उठाने की याद दिलाता है। इस दौरान स्वयंसेवियों को मानव के हितों की रक्षा हेतु संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर डॉ आशीष कुमार लाल , लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान,डॉ पवन कुमार सिंह व धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ