अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर की छात्रा कीर्ति उपाध्याय, शिखा पाण्डेय व सौम्य पाण्डेय 15 दिसंबर को आयोजित प्रतियोगिता में राजभवन में अपने प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। महाविद्यालय के तीनों प्रतिभागी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राजभवन में दस्तक देंगे।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती के परिप्रेक्ष्य में 13 व 14 नवंबर को आयोजित एकपात्रीय नाटक, भाषण व एकल गायन में क्रमशः एम ए शिक्षाशास्त्र विषय की छात्रा कीर्ति उपाध्याय, एम ए हिंदी की छात्रा शिखा पाण्डेय व बीएससी के छात्र ने पहला स्थान प्राप्त किया था। इस आधार पर उन्हें 20 नवंबर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग का अवसर प्राप्त हुआ । तीनों ने अपने अपने विधाओं में पहला स्थान प्राप्त करके सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त किया। अंतर विश्वविद्यालयी स्तर की प्रतियोगिता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की टीमों के बीच मुकाबला होना था। 27 नवंबर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शिखा पांडेय ने दूसरा, 28 नवंबर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर में आयोजित एकल गायन में सौम्य ने पहला तथा 29 नवंबर को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या में आयोजित एकपात्रीय नाटक प्रतियोगिता में कीर्ति उपाध्याय ने दूसरा स्थान प्राप्त करके 15 दिसंबर को राजभवन में आयोजित प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया है। महाविद्यालय के इन तीनो विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और आशा व्यक्त किया है कि यह राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। हर्ष व्यक्त करने वालों में मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह, प्रो0 वीणा सिंह, डॉ अनामिका सिंह,डॉ आलोक शुक्ल, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ रमेश शुक्ल, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व मणिका मिश्रा शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ